वाराणसी। बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में बुधवार को 58वें वार्षिक खेलकूद समारोह का शुभारंभ हुआ। चार दिवसीय इस आयोजन का उद्घाटन नगर प्रमुख अशोक कुमार तिवारी को करना किंतु शासकीय विशेष बैठक के कारण वे उपस्थित नहीं हो सके। उनके निर्देशानुसार कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के सचिव मुकुल पांडेय ने किया।उद्घाटन समारोह में प्रधानाचार्या नेहलता पांडेय (प्रहलादघाट शाखा) और प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी (डोमरी विद्यालय) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद मकुल पांडेय ने खेल ध्वज फहराया, खेल मशाल जलाकर खिलाड़ियों से शपथ दिलाई।
छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, नृत्य और संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं। खेल प्रतियोगिताओं में हाई जम्प, लांग जम्प, शॉट पुट, बैडमिंटन, खो-खो, कबड्डी और दौड़ प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रहे।कार्यक्रम के समापन दिवस पर विजेताओं को राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी और उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु गुरु’ पुरस्कृत करेंगे।इस अवसर पर प्रहलादघाट एवं डोमरी विद्यालय के सभी शिक्षक, अभिभावक और छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

